A
Hindi News Gallery Khabartube VIDEO: मालवा का केंद्र उज्जैन, जहां...

VIDEO: मालवा का केंद्र उज्जैन, जहां शिव के पांव पखारती है शिप्रा

ऊं अनंत है, असीम है, परब्रह्म है, चराचर में व्याप्त शिव स्वरूप है, मोक्ष और मुक्ति का पर्याय है, वो परम है, उसी परम सत्ता के पांव पखारती है शिप्रा।

India TV News Desk 20 Apr 2016, 13:50:31

नई दिल्ली: ऊं अनंत है, असीम है, परब्रह्म है, चराचर में व्याप्त शिव स्वरूप है, मोक्ष और मुक्ति का पर्याय है, वो परम है, उसी परम सत्ता के पांव पखारती है शिप्रा। वैकुंठ में शिप्रा नदी के किनारे बसा है उज्जैन, जो सारे देश में मोक्ष पर्व स्थली के रूप में विख्यात है। प्राचीन भारत के 16 जनपदों में से एक अवंति यानि उज्जैन में मौर्य और शुंग जैसे राजवंशों ने शासन किया। संस्कृति, कला, धर्म और संस्कार की नगरी उज्जैन मालवा के केंद्र के रूप में जाना जाता है। इसी मालवा की संस्कृति महकती है संझा गीतों से। उज्जैन की फिजा में खान-पान और मौज मस्ती की तरंग भी निराली है।

क्या है वीडियो: Simhasth Kumbh Ujjain – 2016 नाम से यह वीडियो यूट्यूब पर साझा किया गया है आप इसे एक बार जरूर देखें।