Video: एटीएम की लाइन में लगे रिटायर फौजी को कॉंस्टेबल ने बुरी तरह पीटा
आज कर्नाटक के बागालकोट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एटीएम लाइन में लगे एक रिटायर फौजी को एक कांस्टेबल ने बुरी तरह पीटा।
नोटबंदी के कारण देश में कैश को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। एक महीना हो जाने के बाद भी एटीएम, बैंको में अब भी लंबी कतारे लगी हुई है। आम लोगों को कैश के लिए दिन-रात लाइन में लगा रहना पड़ रहा है।
नोटबंदी के कारण कहीं न कहीं बवाल और मारपीट की खबरें मिलती आ रही है। हाल में ही बैंक के बार एक पुलिस वाले ने लाठीचार्ज किया था। जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इसी तरह आज कर्नाटक के बागालकोट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एटीएम लाइन में लगे एक रिटायर फौजी को एक कांस्टेबल ने बुरी तरह पीटा।
यह विवाद कतार में किसी और को आगे भेजने को लेकर हुआ था विवाद। जिसके बाद रिटायर फौजी को कांस्टेबल ने बुरी तरह पीटा।
55 साल के फौजी नंनापना एटीएम पर लाइन में खड़े थे। जब उनका नंबर आने वाला था तभी देवराज नाम का एक कांस्टेबल उनसे उलझ पड़ें और रिटायर फौंजी को थप्पड़-थप्पड़ खूब मारा।