A
Hindi News Gallery Khabartube VIDEO: सिगरेट छोड़ने के बाद आपका...

VIDEO: सिगरेट छोड़ने के बाद आपका भी ऐसा बुरा हाल तो नहीं होता, जरा देखिए

सिगरेट की लत अक्सर कुछ लोगों को इस स्थिति में पहुंचा देती है कि वो उसके आदी हो जाते हैं।

India TV News Desk 01 Mar 2016, 15:25:23

नई दिल्ली: सिगरेट की लत अक्सर कुछ लोगों को इस स्थिति में पहुंचा देती है कि वो उसके आदी हो जाते हैं। भले ही वो लोग कहते फिरते हों कि उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है लेकिन वो ऐसा सिर्फ कह भर पाते हैं। सिगरेट की लत और ऐसे लती लोगों पर फंकी फ्लंकी ने एक शानदार वीडियो बनाया है इसे एक बार जरूर देखें।

नशा किसी भी चीज का हो,इंसान को कुछ ना कुछ नुकसान दे ही जाता है, सिगरेट का नशा होता ही कुछ ऐसा है, इस वीडियो में यही दिखाया गया है कि कैसे एक व्‍यक्ति सिगरेट छोड़ने की कोशिश करता है लेकिन उसके नुकसान जानते हुए भी सिगरेट को छोड़ नहीं पाता है। एक रिसर्च के अनुसार 31 फीसदी हार्ट अटैक स्‍मोकिंग करने के कारण आते हैं। मुं‍ह का कैंसर तंबाखू व पाउच खाने से होता है। जो व्‍यक्ति नशा करता है उसकी प्रतिरोधक शक्ति खत्‍म हो जाती है।  और तो और यह पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर भी गहरा असर डालता है।