VIDEO: जरा कल्पना कीजिए, जब आप पैसों से भी नहीं खरीद पाएंगे पानी?
राजधानी दिल्ली हो या फिर छोटे शहरों का कोई मोहल्ला ऐसे तमाम घर आपको मिल जाएंगे जहां के बाथरुम के नल से बूंद-बूंद ही सही मगर पानी बेवजह टपकता रहता है। ये पानी सिर्फ और सिर्फ जाया होता है।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली हो या फिर छोटे शहरों का कोई मोहल्ला ऐसे तमाम घर आपको मिल जाएंगे जहां के बाथरुम के नल से बूंद-बूंद ही सही मगर पानी बेवजह टपकता रहता है। ये पानी सिर्फ और सिर्फ जाया होता है। अगर कभी मौका लगे तो एनसीआर या पानी की कमी से जूझने वाले मोहल्लों में पहुंचने वाले पानी के टैंकर का पीछा कीजिएगा। आप पाएंगे कि इन टैंकरों में से काफी सारे टैंकरों से पानी टपकता रहता है। अपने गंतव्य तक पहुंचते पहुंचते इन टैंकरों का काफी सारा पानी बह जाता है। मराठवाड़ा के लातूर मे पानी की किल्लत अब पूरी दुनिया जान चुकी है। पंजाब भी पानी की समस्या के मुहाने पर खड़ा है। इस स्थिति से हमें सिर्फ हमारा यही उपाय बचा सकता है कि हमें पानी बचाना सीखना चाहिए, हमें उसकी वकत मालूम होनी चाहिए।
क्या है वीडियो में: Karthik Nagarajan नाम से इस वीडियो को यूट्यूब पर साझा किया गया है आप इसे जरूर देखें। यकीन मानिए यूट्यूब पर साझा किए गए इस वीडियो को देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।
इसे भी देखें:
कंदील बलोच के निशाने पर शाहरुख, कहा- IPL जीते तो सबके होश उड़ा दूंगी