Video: टीचर की अटेंशन पाना चाहता था बच्चा, इस आदत से पूरी हुई ‘मन की बात’
जरा अपने बचपन में लौटिए और याद कीजिए वो शरारतें जिन्हें आप रोज करते थे। बच्चे जिस उम्र में प्रेम का मतलब तक नहीं समझते वो क्रश की कैंडी को खूब खाते हैं।
नई दिल्ली: टीचर की अटेंशन स्कूल का हर बच्चा चाहता है, कुछ सीखने की ललक, सवालों के जवाब देने में सबसे अव्वल नंबर पर आने की चाहत रखता है। ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को आपको मिलेगा। मासूम और भोला-भाला मन जब अपनी टीचर की अटेंशन को पाने की कोशिश में हर वो बात करने की कोशिश करता है, जिससे कि उसकी टीचर उससे इंप्रेस हो जाए।
ख्यात फिल्मकार राजकपूर को भी अपनी टीचर से कुछ खास किस्म का लगाव था और ऐसा होना बालमन के लिए कोई बड़ी बात नहीं। हर बच्चा चाहता है कि वह कक्षा में टीचर की नजर में सबसे बेस्ट हो, लेकिन कई बार आपकी लाख कोशिश के बाद भी आप उतना अटेंशन नहीं जीत पाते। लेकिन टीचर की सिखाई हुई एक बात को जब आप अपनी रियल लाइफ में आजमाते हो और जब आपकी टीचर को इस बात का पता चलता है, तो उस वक्त आप टीचर की नजर में उसके बेस्ट स्टूडेंट बन जाते हो।
ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिलता है। हर जतन करने के बाद निराश छात्र जब स्कूल से वापस जा रहा होता है तो वह देखता है कि एक स्टूडेंट प्लास्टिक को स्कूल मैदान पर फेंकता है। ठीक इसी वक्त दूसरा छात्र स्कूल में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए उस फेंके हुए प्लास्टिक के टुकड़े को उठाकर डस्टबिन में डाल देता है। अपने स्टूडेंट की इस जागरुकता को देखकर टीचर की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है और वह प्यार से अपने इस स्टूडेंट का दुलार करती है और उसे वेरी गुड स्टूडेंट बोलकर उसके सिर पर हाथ फेरती हैं। एक टीचर को सच्ची खुशी तब मिलती है जब उसका स्टूडेंट उसकी सिखाई हुई बातों को रियल जिंदगी में आजमाता है और सफाई पर ध्यान देना, अपने आसपास के स्थान घर स्कूल आदि को स्वच्छ रखना ऐसी ही आदतों में शामिल हैं।
क्या है वीडियो में: FunkyFlunky नाम से यह वीडियो यूट्यूब पर साझा किया गया है आप इसे एक बार जरूर देखें।
इसे भी देखें: