Video: जरा सोचिए जब हवा भी बिकने लगेगी तो क्या करेंगे?
राजधानी दिल्ली में जहां बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए जारी odd और even के ताजा फार्मूले पर तरह तरह की बहसें हो रही हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं तो धरती पर उपलब्ध हवा को भी बाजारीकरण की चपेट में लाने की तैयारी कर रहे हैं।
India TV News Desk 11 Jan 2016, 17:50:57
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए जारी odd और even के ताजा फार्मूले पर तरह तरह की बहसें हो रही हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं तो धरती पर उपलब्ध हवा को भी बाजारीकरण की चपेट में लाने की तैयारी कर रहे हैं। जरा कल्पना कीजिए कि अगर मुफ्त में उपलब्ध शुद्ध हवा भी पैकेटों और बोतलों में बिकने लगी तो क्या होगा। जरा सोचिए और इसे देखिए।
क्या है वीडियो में: Today's News & Videos नाम से यह वीडियो यूट्यूब पर साझा किया गया है आप इसे एक बार जरूर देखें।