A
Hindi News Gallery Khabartube आइला! दाऊद पर भारी पड़ा राजन...

आइला! दाऊद पर भारी पड़ा राजन का फिल्‍मी लोचा

आइला! दाऊद पर भारी पड़ा राजन का फिल्‍मी लोचा

India TV Entertainment Desk 16 Nov 2015, 13:43:48

नई दिल्ली:- डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, ये फिल्‍मी डॉयलाग सुनकर तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। मोस्‍ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम की। उसे भारत सरकार और इंटरपोल खोज रही है। जिस डॉन के एक फोन कॉल पर अच्‍छे-अच्‍छे पसीने छोड़ देते हैं, उससे कोई ऐसा भी है जो एकदम नहीं डरता और बिंदास और बेखौफ होकर बातें करता है। आप भी ऐसे इंसान से रू-ब-रू होने की इच्‍छा रखते होंगे।

इसे भी पढ़े:- दाऊद के करीबी पुलिसवालों का राजन ने किया पर्दाफाश

चलिए हम आपको बता देते हैं, ये हैं अपने राजन चौटाला और बेचारे फिल्‍मी लोचे के शिकार हैं। थाने के सरकारी फोन का किसी ने सही उपयोग किया है तो अपने राजन बाबू ने, जब तक अपनी तमाम गर्लफ्रेंड से घंटों सरकारी फोन से बात ना कर लें, जनाब के जी को आराम ही नहीं मिलता,  अखबार में छपे दोस्‍ती के विज्ञापनों का अगर किसी ने सही इस्तेमाल किया है, तो अपने राजन बाबू ने। सरकारी फोन पर गर्लफ्रेंड से  यारी-दोस्‍ती की बातें और जनाब का टशन इतना कि किसी ने टोका-टाकी कर दी तो फिर पूछो ना, बिंदास फिल्‍मी स्‍टाइल में शुरू हो जाते हैं।

लेकिन उस दिन तो गज़ब ही हो गया, फोन पर मोस्‍ट वॉंटेड डॉन दाऊद इब्राहिम की आवाज़, लेकिन जनाब ने फिल्‍मी स्‍टाइल में डॉन की ऐसी क्‍लास ले ली कि डॉन भी बोल पड़ा - खुदा के लिए विश्‍वास करो भाई, मैं दाऊद इब्राहिम बोल रहा हूं। आगे क्‍या हुआ यह जानने के लिए आपको यह पूरा वीडियो देखना होगा। हमारा पूरा विश्‍वास है कि इसे देखने के बाद आप भी कह उठेंगे - भाई राजन चौटाला जी तो पूरे जगलर इंसान हैं।

क्‍या है वीडियो में:

फंकी फ्लंकी बैनर तले बने इस वीडियो में एक आउट ऑफ बॉक्‍स स्‍टोरी आइडिया को फनी अंदाज में दिखाया गया है। वीडियो में एक तरफ एक ऐसा किरदार है, जिसको अपने पुलिस स्‍टेशन के सरकारी फोन से गर्लफ्रेंड से घंटों गप्‍पे लड़ाने का शौक है। दूसरी तरफ, मोस्‍ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम है, जो थाने में इसलिए फोन करता है कि वह सरेंडर कर सके, लेकिन राजन को विश्‍वास नहीं होता और यहीं से गलतफहमी और रोचक बिंदास संवाद शुरु हो जाते हैं, जिसको देखकर आप भी मुस्‍करा उठेंगे। डॉन ने जीने का अंदाज बदला है, तेवर नहीं, जैसे संवाद पर अपने चौटाला साहब का तड़का अगर आपने नहीं सुना तो क्‍या सुना।