VIDEO: जब ब्राजील में एक बकरे पर चढ़ा होली का फितूर
नई दिल्ली: भारत में जहां एक ओर लोगों पर होली का रंग चढ़ा हुआ है, सभी लोग होली की खुशियां मनाने में लगे हैं वहीं यह खूमार विदेशों में भी देखा जा सकता है।
IndiaTV Hindi Desk 25 Mar 2016, 12:28:14
नई दिल्ली: भारत में जहां एक ओर लोगों पर होली का रंग चढ़ा हुआ है, सभी लोग होली की खुशियां मनाने में लगे हैं वहीं यह खूमार विदेशों में भी देखा जा सकता है। आजकल यूट्यूब पर एक वीडियों बहुत ही वायरल हो रहा है। यह वीडियो ब्राजील का है। इस वीडियो को देखने से लगता है कि ब्राजील के जानवरों पर भी होली का नशा सा छा गया है। इस वीडियो में एक बकरी लगातार लोगों का पीछा कर रही है। यह बकरी लोगों के पीछे भाग कर उन पर हमला भी कर रही है। लोग इस बकरी को भगाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस बकरी पर तो मानो भूत सा सवार है जो रूकने का नाम ही नहीं ले रहा।