video: क्या आप पानी पर दौड़ सकते हैं ?
video: क्या आप पानी पर दौड़ सकते हैं ?
नई दिल्ली: क्या आप पानी पर दौड़ सकते हैं? यह एक ऐसा सवाल है जिसको सुनने के बाद शायद आप भी कहें कि यह संभव नहीं है। वहीं कुछ लोग शायद यह भी कहें कि यस वी कैन जिसे सुनकर आप हैरान होने के साथ सामने वाले व्यक्ति की सोच पर भी सवाल उठा दें। लोगों की इसी सोच के आधार पर मच बॉय हांग लियांग बैंक ने नॉन न्यूटिनियन प्लूड पूल तैयार किया औऱ तैयार कराया एक रोमांचक विज्ञापन तैयार, जो लोगों से सवाल करता है कि क्या आप पानी पर तैर सकते हैं?
रियल वॉटर पर शायद ऐसा संभव नहीं लेकिन ने नॉन न्यूटिनियन प्लूड पूल जिसमें 8 हजार लीटर पानी को प्रयोग किया गया हो, वहां यह संभव है। बैंक ने दरअसल कुछ हटकर, औरों से अलग अपनी छवि बेहतरीन दिखाने के लिए इस तरह के रोमांचक विज्ञापन को अपलोड किया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसमें इस्तेमाल किए गए पानी पर भी सवालिया उठा दें, कुछ ऐसे भी उत्साही लोग हैं, जिन्होंने इस विचार की बेहद तारीफ करते हुए कहा यस वी कैन।
आप भी यह रोमांचक वीडियो देखें और अपने विचार साझा करें।
नोट: लेकिन हम आप से कहना चाहते हैं कि वास्तविक गहरे पानी में तैरने का प्रयास ना करें, क्योंकि यह एक कंपनी का बनाया विज्ञापन भर है और इसमें नॉन न्यूटिनियन प्लूड पूल तैयार करके बनाया गया है।