ऐसा देश है मेरा: हिंदू कमिश्नर ने बताया इस्लाम क्या है
ऐसा देश है मेरा: हिंदू कमिश्नर ने बताया इस्लाम क्या है
नई दिल्ली: ‘सियासत और लाइल्मी की मारी कुरान, कुछ तुम गलत समझे..तो कुछ हम गलत समझे’। खुदा के करीब जाने और अमन लाने वाले धर्म के बारे में यानी इस्लाम के बारे में अक्सर आपने सूफी संतों और इस्लाम के गुरुओं को बोलते हुए सुना होगा, लेकिन जब एक हिंदू पुलिस ऑफिसर इस्लाम का असल मतलब बताए तो आप क्या कहेंगे। भूषण कुमार उपाध्याय नामक एक हिंदू पुलिस अधिकारी ने न सिर्फ इस्लाम का मतलब समझाया बल्कि उन्होंने मुस्लिम होने और जिहाद के सही मतलब को भी सामने रखने की कोशिश की।
कुरान में जिहाद 41 बार तो रहमत का 325 बार जिक्र-
उन्होंने बताया, “इस्लाम का सार यह है कि एक इंसान कैसे बेहतर जिंदगी जी सकता है और कैसे खुदा के करीब जा सकत है, कुरान में यह बताया गया है। कुरान में जिहाद शब्द 41 बार आया है, जो कि जंग नहीं बल्कि कोशिश के तौर पर आया है। रहमत 325 बार आया है। जिहाद दो तरह का होता है। जिहादे अकबर और जिहादे असगर। तलवार की लड़ाई सबसे छोटी है जिसे जिहादे असगर और खुद से लड़ना जिहादे अकबर कहलाता है। यानी हमें अपनी खामियों से लड़ना होता है जिसे जिहादे अकबर कहा जाता है।”