VIRAL VIDEO: 19 महीने का बच्चा जानता है 300 शब्द
VIRAL VIDEO: 19 महीने का बच्चा जानता है 300 शब्द
शर्लेट: ड़ेढ साल के बच्चे जो ढंग से मम्मी पापा भी मुश्किल से बोल पाते है। इसी उम्र का एक बच्चा अंग्रेजी के 300 शब्दों को फटाफट पड़ सकता है। यह बच्चा अमेरिका का रहने वाला है। जो की मात्र ड़ेढ साल का है। यह बच्चा पढ़ने के साथ साथ सड़कों को और सड़कों पर बने निशानों को भी भली प्रकार से पहचान सकता है। अधिकतर मां-बाप को अपने बच्चों को पढाने में मुश्तिलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन ला टोया व्हाइटसाइट बहुत ही खुशनसीब है। उनका 19 माह का बेटा (कार्टर) खुद तो पढ़ता ही है साथ ही साथ अपनी मां को भी पढ़ता है।
कार्टर की मां का कहना है कि जब वह 12 माह का था तभी से वह चीजों को पहचानकर उनका नाम लेने लगा था। कार्टर A से लेकर Z तक के सभी अक्षरों की पहचान कर सकता है साथ ही उसे 50 तक की गिनतियों भी आती हैं। कार्टर की मां का कहना है कि जब वह कार्टर को बाहर घुमने लेकर जाते है तो वह रास्ते पर बने साइनबोर्ड को पड़ कर रास्ते भी पहचान लेता है। डॉक्टरों का कहना है कि आमतौर पपर 18 माह तक बच्चे केवल 50 शब्द ही बोल पाते हैं।