A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी SBI Clerk Recruitment Notification 2020: नए साल पर निकली बंपर भर्ती, एसबीआई क्लर्क के लिए आज से आवेदन शुरू

SBI Clerk Recruitment Notification 2020: नए साल पर निकली बंपर भर्ती, एसबीआई क्लर्क के लिए आज से आवेदन शुरू

नए साल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्‍लर्क के पदों पर वैकेंसी जारी की है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए ये है योग्‍यता, शुल्क, पदों की संख्या समेत चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी।

SBI clerk 2020 recruitment notification, SBI clerk vacancy 2020, sbi vacancy- India TV Hindi SBI clerk 2020 recruitment notification

SBI Clerk Recruitment Notification 2020:​ बैंक की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। नए साल पर स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने क्‍लरिकल कैडर में जूनियर असोसिएट (कस्‍टमर सपोर्ट और सेल्‍स) पदों पर 8000 से ज्यादा बंपर भर्तियां निकाली है। एसबीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार वेबसाइट www.sbi.co.in, https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर पदों पर आवेदन के साथ पूरी डिटेल चेक की सकती है। 

योग्यता

किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, भारत सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त किसी भी संस्‍थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाले उम्‍मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं, जिन उम्‍मीदवारों के पास IDD (इंटिग्रेटेड डुअल डिग्री) सर्टिफिकेट है, वह यह सुनिश्‍च‍ित करें कि IDD पास करने की तारीख 01.01.2020 से पहले की हो। योग्यता निर्धारण की तिथि 1 जनवरी, 2020 तय की गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां

एसबीआई क्‍लर्क 2020 नोटिफिकेशन: 2 जनवरी 2020
आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू: आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 3 जनवरी 2020 से शुरू हो गई है।
आवेदन की आखिरी तारीख: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2020 है। 
प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर कब जारी होगा: फरवरी 2020
एसबीआई क्‍लर्क 2020 प्रारंभिक परीक्षा की तारीख: फरवरी/मार्च 2020
मुख्‍य परीक्षा के लिए कॉल लेटर कब जारी होगा: अप्रैल 2020
एसबीआई क्‍लर्क 2020 मुख्‍य परीक्षा की तारीख: 19 अप्रैल 2020
एसबीआई क्‍लर्क 2020 फाइनल रिजल्‍ट: जून 2020
नोट- इन पदों के लिए प्री परीक्षा का आयोजन फरवरी/मार्च 2020 में होने की संभावना है। वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2020 को होगा।  

आयु सीमा

आयु की न्यूनतम सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2020 से की जाएगी, यानी वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 02.01.1992 से पहले और 01.01.2000 के बाद न हुआ हो। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु की अधिकतम सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

कहां कितनी वैकेंसी

देश भर के तमाम राज्यों में 8000 से ज्यादा वैकेंसी निकली है। सबसे ज्यादा भर्तियां उत्तर प्रदेश में 865 भर्तियां हैं। मध्य प्रदेश में 510, छत्तीसगढ़ में 190, दिल्ली में 143, राजस्थान में 500, बिहार में 230 और झारखंड में 45 वैकेंसी है।

चयन प्रक्रिया

उम्‍मीदवारों का चयन दो ऑ‍नलाइन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्‍य परीक्षा) एवं लोकल लैंग्वेज के आधार पर किया जाएगा। प्रीलिम्स पास करने वालों को ही मेन परीक्षा में एंट्री मिलेगी। लोकल लैंग्वेज में अभ्‍यर्थी की पकड़ कितनी मजबूत है, इसका भी टेस्‍ट लिया जाएगा।

फीस

SC/ ST/ PWD/ XS उम्‍मीदवारों के लिए कोई शून्‍य देय नहीं होगा जबकि, जनरल/OBC/EWS उम्‍मीदवारों को 750 रुपए का शुल्क देना होगा। फीस का भुगतना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है।

फाइनल सेलेक्शन और मेरिट

फाइनल सेलेक्शन मेरिट में प्रीलिम्स एग्जाम के नंबर नहीं जुड़ेंगे। मेरिट सिर्फ मेन्स एग्जाम के मार्क्स के आधार पर बनेगी। कुल वैकेंसी का 50 फीसदी (स्टेट कैटेगरी वाइज) वेट लिस्ट भी बनेगी। 

आवेदन के समय इसका रखें ध्यान

कोई दिक्कत होने पर 022-22820427 (सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक) पर कॉल कर सकते हैं। या फिर http://cgrs.ibps.in पर अपनी जानकारी मांग सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन के दौरान अपना सही मोबाइल नंबर व ईमेल डालें। आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट आउट डाक से भेजने की जरूरत नहीं है। 200x230 डायमेंशन वाली खुद की पासपोर्ट साइज फोटो का साइज 20 केबी से 50 केबी के बीच होना चाहिए। 140x60 डायमेंशन वाली खुद के सिग्नेचर की फोटो 10 केबी से 20 केबी के बीच होनी चाहिए। 

एसबीईई क्लर्क 2020 भर्ती का विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Latest Education News