A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी एसएससी एमटीएस परीक्षा 2019 के लिए शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें वेतन योग्यता और जरुरी जानकारी

एसएससी एमटीएस परीक्षा 2019 के लिए शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें वेतन योग्यता और जरुरी जानकारी

एसएससी एमटीएस 2019 एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरु हो चुकी है जो 29 मई को शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तारिख 31 मई है।

SSC MTS 2019 recruitment notification released at ssc.nic.in- India TV Hindi SSC MTS 2019 recruitment notification released at ssc.nic.in

एसएससी एमटीएस​ 2019 (SSC MTS 2019 recruitment) एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरु हो चुकी है जो 29 मई को शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तारिख 31 मई है। इन पदों के लिए कंप्यूटर आधारिट और डिसक्रिप्टिव टेस्ट लिया जाएगा जो दो चरण में होगा। पहला चरण 2 अगस्त से 6 सितंबर तक होगा वहीं दूसरे चरण 17 नवंबर को होगा। इन पदों पर जो भी उम्मीदवार चुने जाएंगे। उन्हें 5200 से 20200 रुपये के पे-स्केल तक की सैलरी दी जाएगी। एसएससी ने नॉन टेक्निकल जैसे चपरासी, सफाईवाला, जमादार, जूनियर गेटेटनर ऑपरेटर, चौकीदार आदि के तहत विभिन्न पदों के लिए यह नोटिफिकेस जारी किया है।

एसएससी एमटीएस 2019 के लिए योग्यता आयु सीमा और ऑनलाइन फीस

  • उम्मीदवार को एग्जाम फीस के रूप में 100 देने होंगे। आरक्षित वर्ग और महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं।
  • उम्मीदवार की आयु 18 से 25 साल रखी गई है। अधिकतम आयु सीमा में SC/ST वालों को 5 साल और OBC वालों को 3 साल की छूट दी जाएगी।
  • उम्मीदवार ने 10वीं परीक्षा पास की हो।

एसएससी एमटीएस 2019 एग्जाम में चार सेक्शन

पहले चरण के एग्जाम में चार सेक्शन होंगे इसमें Numerical Aptitude, General Awareness, General English और  General Intelligence & Reasoning के सवाल पूछे जाएंगे। ये सभी 25-25 अंको के होंगे इन्हे हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। यह ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होगा।

Latest Education News