SBI SO Exam 2019: एसबीआई एसओ एडमिट कार्ड जारी, 20 अक्टूबर को होगी परीक्षा
भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई ने SBI स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SBI SO) परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
SBI SO Exam 2019: भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई ने SBI स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SBI SO) परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एसीबीआई एसओ परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई एसओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवोरों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।
SBI SO परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जलेद एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एसबीआई बैंक ने 6 सितंबर 2019 को भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी। एसबीआई एसओ परीक्षा 20 अक्टूबर 2019 को देश के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 477 एसओ के खाली पद भरे जाएंगे। एसबीआई एसओ के पदों पर अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. एसबीआई एसओ परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
एसबीआई एसओ एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड : SBI SO Admit Card 2019 How to Download- एसबीआई एसओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं।
- एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद वहां होमपेज पर मौजूद एसओ एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेश नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें।
- सूमिट करने के बाद आपका एसबीआई एसओ एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
- एसबीआई एसओ एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी।