सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, यूपी पुलिस में होगी 50,000 से अधिक भर्तियां
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यूपी पुलिस (UP Police) में बंपर भर्तियां निकलने वाली है।
UP Police Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यूपी पुलिस (UP Police) में बंपर भर्तियां निकलने वाली है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कालपी में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन करते हुए इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यलय उत्तर प्रदेश ने भर्ती के संबंध में ट्वीट भी किया है। यूपी सीएमओ ने ट्वीट कर लिखा, ''विगत दो-ढाई वर्ष के दौरान यूपी सरकार ने 75,000 से भी अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की है। लगभग 50,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया अभी भी चल रही है, लेकिन कोई भी यह नहीं कह सकता कि पुलिस भर्ती के नाम पर किसी ने उससे पैसे मांगे हैं।''
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार पुलिस विभाग को हाईटेक बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण व लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए पुलिस को अभी और भी बदलाव लाने की जरूरत है। हम जनता की सुरक्षा व सुविधा के लिए बेहतर प्रयास कर सकते हैं। पुलिस की छवि में काफी बदलाव आया है, लेकिन जिनका दृष्टिकोण ही सीमित है, उन्हें यह नहीं दिखता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल करके यूपी पुलिस पहले से बेहतर ढंग से कार्य कर रही है। कुंभ मेला हो, प्रवासी भारतीय सम्मेलन हो या लोकसभा के चुनाव सब शांतिपूर्ण ढंग से पूरे हुए हैं। इन आयोजनों में पुलिस की भूमिका को देश और दुनिया मे सराहा गया। हमें ऐसी पुलिस की ही जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हमें पुलिस के उस चेहरे को बदलना है, जो अंग्रेजों से हमें विरासत में मिला है. आज पब्लिक फ्रेंडली पुलिस की आवश्यकता है। जिससे अपराधी, समाज विरोधी और राष्ट्र विरोधी तत्व तो भय खाएं, लेकिन आमजन के मन में श्रद्धा एवं सम्मान का भाव जागृत हो।