Indian Railway recruitment 2020: रेलवे में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका निकला है दरअसल इस्ट कोस्ट रेलवे ने पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 561 वैकेंसी निकाली हैं। यह नियुक्तियां ट्रेनों में लगे कोविड-19 केयर सेंटर्स वाले कोचेस में होंगी। रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। आज आवेदन करने का आखिरी मौका है । यह भर्तियां संविदा आधार पर की जाएगी।
रेलवे की वेबसाइट eastcoastrail.indianrailways.gov.in पर फॉर्म उपलब्ध है जिसे डाउनलोड किया जा सकता है। रेलवे ने आखिरी तारीख 22 मई 2020 तय की है। फॉर्म को भरकर srdmokhur@gmail.com पर ई-मेल किया जा सकता है।
561 पदों पर हो रही भर्ती-
इस रिक्रूटमेंट के जरिए 561 पैरा मेडिकल स्टाफ भरे जाएंगे. कैंडीडेट अपनी योग्यता, सेलेक्शन प्रक्रिया और दूसरी डिटेल्स नीचे चेक कर सकते हैं-
- अप्लीकेशन की शुरुआती तारीख- 13 मई
- अप्लीकेशन की अंतिम तारीख- 22 मई
वैकेंसी डिटेल
- नर्सिंग अधीक्षक – 255 पद
- फार्मासिस्ट – 51 पद
- ड्रेसर / ओटीए / हॉस्पिटल अटेंडेंट (स्तर -1) – 255 पद
East Coast Railway Para Medical Staffs: चयन प्रक्रिया
जो लोग इसमें सेलेक्ट किए जाएंगे उनका मेडिकल चेक एग्जामिनेशन किया जाएगा. केवल मेडिकली फिट लोगों को ही इस पद के लिए चुना जाएगा. इन पदों पर नौकरी के लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी. मेरिट के आधार पर दस्तावेजों के सत्यापन के बाद सीधी भर्ती होगी.
East Coast Railway Recruitment 2020 के लिए आयु सीमा
- नर्सिंग अधीक्षक – 20 से 38 वर्ष
- फार्मासिस्ट – 20 से 35 वर्ष
- ड्रेसर / ओटीए / हॉस्पिटल अटेंडेंट (स्तर -1) – 18 से 33 वर्ष
अन्य जानकारियां-
कैंडीडेट को अच्छे से भरा हुआ अप्लीकेशन फॉर्म ईमेल आई़डी srdmohkur@gmail.com पर भेजना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है.
Latest Education News