SARKARI NAUKARI: आरबीआई में इन पदों पर वैंकेसी जारी, ऐसे करें अप्लाई
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) इंगैजमेंट ऑफ बैंक मेडिकल कंसल्टेंट के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
RBI Recruitment 2019: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) इंगैजमेंट ऑफ बैंक मेडिकल कंसल्टेंट के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और आर्ह अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rbi.org.in पर ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो विभाग द्वारा इस भर्ती के जरिए कुल 3 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन की मानें तो इच्छुक और आर्ह अभ्यर्थी 22 अगस्त तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 22 अगस्त के किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म विभाग द्वारा नहीं एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा, इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो आवेदन 22 अगस्त तक कर लें।
आरबीआई के विभिन्न पदों पर कैसे करें आवेदन :
- आरबीआई के विभिन्न पदों पर आवेदन के इच्छुक और आर्ह अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- आरबीआई का फॉर्म भरें।
- फॉर्म भरने के बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स लगाकर अपलोड करें।
- आरबीआई फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी।
आरबीआई के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। वो भी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास 2 वर्ष का कार्य अनुभव होनी चाहिए। आर्हता से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।