A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी 7,399 अफसरों सहित सेना में खाली हैं कुल 45,634 पद, रक्षा मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी

7,399 अफसरों सहित सेना में खाली हैं कुल 45,634 पद, रक्षा मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा को बताया कि एक जनवरी 2019 की स्थिति के अनुसार सेना में कुल 45,634 पद रिक्त हैं।

Rajnath Singh- India TV Hindi Rajnath Singh

नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को बताया कि सेना में 45 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा को बताया कि एक जनवरी 2019 की स्थिति के अनुसार सेना में कुल 45,634 पद रिक्त हैं। इनमें सेकंड लेफ्टिनेंट से ऊपर के रैंक के 7,399 पद शामिल हैं। राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में इन रिक्तियों के कारण के बारे में भी बताया।

राजनाथ सिंह ने बताया कि इन रिक्तियों का कारण समय-समय पर पदों में वृद्धि, कठिन चयन प्रक्रिया, सर्विस करियर में शामिल उच्च जोखिम स्थितियों के साथ साथ कठिन सेवा परिस्थितियां और प्रशिक्षण की गुणवत्ता से समझौता किए बिना, सीमित प्रशिक्षण आदि हैं।

उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सेना में भर्ती एक निरंतर प्रक्रिया है तथा प्रशिक्षण पूरा करने वाले रंगरूटों के माध्यम से इन रिक्तियों को भरा जाता है। सिंह ने बताया कि पिछले तीन साल के दौरान सेना में भर्ती की अधिसूचनाओं सहित प्रचार आदि पर 794.53 लाख रूपये खर्च किए गए। इसमें से साल 2016-17 में 378.87 लाख रूपये, 2017-18 में 199.47 लाख रूपये और 2018-19 में 216.19 लाख रुपये खर्च किए गए।

(इनपुट-भाषा)

Latest Education News