Rajasthan Police Constable Recruitment 2020: पुलिस में नौकरी पाने का सपना हर युवा को होता है। उन युवाओं के लिए शानदार मौका निकला है। दरअसल राजस्थान पुलिस ने 5060 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है। इस बार, खेल से जुड़े लोगों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो उम्मीदवार नौकरी के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे विभाग की आधिकारिक वेबबसाइट www.police.rajasthan.gov.in.पर जाकर 02 February 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अतिंम तिथि 03 March 2020 है। उम्मीदवार बाकी की जानकारी वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2020 शैक्षिक योग्यता
जो उम्मीदवार राजस्थान पुलिस स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनका 10वीं पास होना अनिवार्य है (आरएससी / एमबीसी बटालियन के लिए 8वीं पास ) होना चाहिए और साथ में अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट / चैम्पियनशिप में भाग लिया हो।
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 14,600 प्रति माह (पे मैट्रिक्स-लेवल -5) वेतन दी जाएगी
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2020 महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू - 02 फरवरी 2020
- आवेदन की अंतिम तिथि - 03 मार्च 2020
शारीरिक योग्यता
सामान्य क्षेत्र
पुरुष
ऊंचाई - 168 सेमी
छाती: 81 सेमी (5 सेमी विस्तार)
महिला
ऊँचाई - 152 सेमी
वजन: 47.5 किलोग्राम
बारा जिले के सहरिया आदिवासी
पुरुष
ऊंचाई - 160 सेमी
छाती: 74 सेमी (5 सेमी विस्तार)
महिला
ऊंचाई - 145 सेमी
वजन: 43 किलोग्राम
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2020 चयन प्रक्रिया
चयन फिजिकल टेस्ट और ट्रायल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2020 आवेदन प्रक्रिया
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 02 फरवरी 2020 से 03 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं
Latest Education News