A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी PGT Teacher Jobs 2020: 3864 शिक्षक पदों पर बंपर नौकरियां, 17 फरवरी से कर सकेंगे आवेदन

PGT Teacher Jobs 2020: 3864 शिक्षक पदों पर बंपर नौकरियां, 17 फरवरी से कर सकेंगे आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) पीजीटी टीचर के 3864 पदों पर भर्तियां कर रहा है।

<p>pgt teacher jobs 2020</p>- India TV Hindi pgt teacher jobs 2020

PGT Teacher Jobs 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) पीजीटी टीचर के 3864 पदों पर भर्तियां कर रहा  है। इसकी जानकारी आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करके दी है। ये भर्तियां पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर की जाएंगी। जो उम्मीदवार इस नौकरी के लिए इच्छुक और योग्य हैं, वे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 17 फरवरी 2020 से शुरू होगी और इच्‍छुक व योग्‍य उम्‍मीदवार 2 मार्च 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

पदों के बारे में

  • बायोलॉजी: 127
  • केम‍िस्‍ट्री: 131
  • कॉमर्स: 304
  • स‍िव‍िल साइंस: 1373
  • अंग्रेजी: 530
  • फाइन आर्ट्स: 35
  • ह‍िन्‍दी: 94
  • इत‍िहास: 329
  • गणि‍त: 522
  • संगीत: 35
  • फ‍िज‍िकल एजुकेशन: 241
  • उर्दू: 6
  • कंप्‍यूटर साइंस: 37 (स‍िर्फ मेवात के ल‍िये)

योग्‍यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यून‍िवर्स‍िटी से हिंदी/संस्कृत में अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा और स्नातकोत्तर पूरी की है, वह इन पदों के ल‍िये आवेदन कर सकते हैं।

HSSC PGT HES Group B Jobs 2020: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले हर‍ियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आध‍िकार‍िक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
  •  अब होमपेज पर आपको र‍िक्रूटमेंट सेक्‍शन (Recruitment Section) नजर आएगा।
  • उसमें नौकरी व‍िज्ञापन (Job Advertisement for Latest PGT Group B) पर क्‍ल‍िक करें।
  •  इसकी पूरी ड‍िटेल पढ़ें और अगर आप खुद को योग्‍य पाते हैं तो एप्‍लीकेशन फॉर्म भरें।
  • एप्‍लीकेशन फीस भरें, इसके बाद एप्‍लीकेशन फॉर्म सबम‍िट कर दें।

Latest Education News