नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुश खबरी है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पीजीआईएमईआर( PGIMER)ने रेगुलर के आधार पर जूनियर रेजिडेंट (डेंटल) के 16 पदों के लिए आवेदन मांगा है। इच्छुक आवेदक 30 जुलाई 2018 तक अपना आवेदन राम मनोहर लोहिया अस्पताल,नई दिल्ली में मेडिकल सुप्रिनटेन्डेंट को भेज सकते हैं।
जूनियर रेसिडेंट्स के 16 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख :
आवेदक के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई 2018 है।
जूनियर रेसिडेंट्स के नियुक्ति के पदों के नाम और संख्या
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पीजीआईएमईआर( PGIMER)ने रेगुलर के आधार पर जूनियर रेजिडेंट (डेंटल) के 16 पदों के लिए आवेदन मांगा है। जिसमे फर्स्ट बैच (अगस्त/सितम्बर-2018) के लिए 8 पद और सेकेण्ड बैच (फरवरी/मार्च- 2019) के लिए 8 पद हैं।
जूनियर रेसिडेंट्स के 16 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
परीक्षार्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीडीएस या समकक्ष में योग्यता होनी चाहिए और साथ ही साथ उसे डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड होना चाहिए। इस पद के लिए परीक्षार्थी का आयु सीमा 30 साल है।
जूनियर रेसिडेंट्स के 16 पदों के लिए चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
जूनियर रेजिडेंट (डेंटल) के 16 पदों के लिए परीक्षार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। जहां सामान्य वर्ग के आवेदक के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपया है वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
Latest Education News