लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में चपरासी/संदेशवाहक के 62 पदों पर भर्ती निकली है जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास है। इस पोस्ट के लिए यूपी पुलिस को 93,000 उम्मीदवारों के आवेदन मिले हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इन आवेदकों में से 3,700 आवेदक ऐसे हैं जिन्होंने पीएचडी की है। वहीं, 50 हजार ग्रेजुएट और 28000 पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है। खास बात यह है कि इन 93,000 आवेदकों में से सिर्फ 7,400 आवेदक ऐसे हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच है।
यूपी पुलिस के मुताबिक, चपरासी/संदेशवाहक के ये 62 पद पिछले 12 सालों से खाली थे। चपरासी/संदेशवाहक की नौकरी एक पोस्टमैन की तरह होती है जिसमें संदेशवाहक को पुलिस के टेलिकॉम विभाग के पत्रों या दस्तावेजों को एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस तक ले जाना होता है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इतनी बड़ी संख्या में ओवरक्वॉलिफाइड लोगों के होने से सेलेक्शन टेस्ट करवाना होगा।
आपको बता दें कि इस पोस्ट के लिए शुरुआती सैलरी लगभग 20 हजार रुपये प्रति महीना है। ऐसे में बीटेक, पोस्ट ग्रैजुएट या फिर पीएचडी धारकों का इस जॉब के लिए अप्लाई करना समझ में आता है।
Latest Education News