A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी NMRC Noida Recruitment: नोएडा मेट्रो में नौकरी का अवसर, सैलरी 25,000 से ज्यादा

NMRC Noida Recruitment: नोएडा मेट्रो में नौकरी का अवसर, सैलरी 25,000 से ज्यादा

NMRC Noida Recruitment: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर, एकाउंट्स असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट समेत अन्य कई पदों पर आवेदन मांगे हैं।

<p>nmrc noida recruitment 2019</p>- India TV Hindi nmrc noida recruitment 2019
NMRC Noida Recruitment 2019: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने स्टेशन कंट्रोलर / ट्रेन ऑपरेटर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर, एकाउंट्स असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट समेत अन्य कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। वे उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, आज ही आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें। आप इस खबर में आगे दी गई लिंक से भी अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। जरूरी जानकारी से अवगत होकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
पदों का विवरण :
 
पदों का नाम  पदों की संख्या 
  1. स्टेशन कंट्रोलर  / ट्रेन ऑपरेटर:  09
  2. कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट:  16
  3. जूनियर इंजीनियर / इलेक्ट्रिकल:  12
  4. जूनियर इंजीनियर / मैकेनिकल:   04
  5. जूनियर इंजीनियर / इलेक्ट्रानिक्स: 15
  6. जूनियर इंजीनियर / सिविल:  04
  7. मेंटेनर / फिटर:  09
  8. मेंटेनर / इलेक्ट्रीशियन: 29
  9. मेंटेनर / इलेक्ट्रोनिक और मैकेनिक:  90
  10. मेंटेनर / रेफरी और एसी मैकेनिक:  07
  11. एकाउंट्स असिस्टेंट:  03
  12. ऑफिस असिस्टेंट:  01
  13. कुल पदों की संख्या:   199
 
महत्वपूर्ण तिथि :
  •     ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 22 जुलाई, 2019
  •     ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2019
  •     शुल्क का भुगतान करने की तिथि : 22 जुलाई से 21 अगस्त, 2019 तक
 
आयु सीमा :
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तक नियमानुसार निर्धारित है।
 
शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से स्नातक / संबंधित विषयों के साथ डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।  
 
आवेदन प्रक्रिया :
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nmrcnoida.com या www.becil.com के माध्यम से 22 जुलाई, 2019 से 21 अगस्त, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
 

Latest Education News