A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी सरकारी नौकरी का पाने का शानदार मौका, 70,000 से ज्यादा मिलेगी सैलरी

सरकारी नौकरी का पाने का शानदार मौका, 70,000 से ज्यादा मिलेगी सैलरी

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका निकला है दरअसल कर्नाटक स्टेट पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है।

<p>latest sarkari naukri 2020 after lockdown</p>- India TV Hindi Image Source : FILE latest sarkari naukri 2020 after lockdown

KSP SI Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका निकला है दरअसल कर्नाटक स्टेट पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पद पर आवेदन की तारीख 26 जून 2020 तय की गयी है। आइये जानते हैं इस वैंकेंसी के लिए आवेदन संबंधी योग्यता,सैलरी और अन्य सभी जानकारी के बारे में।
वैकेंसी से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें

  1. 26 मई 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
  2. 26 जून 2020 तक आवेदन किया जा सकेगा.
  3. आवेदन शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख 28 जून निर्धारित की गई है।

पदों का विवरण

  • आर्म्ड रिजर्व सब इंस्पेक्टर (RSI) के लिए 45 पद
  • स्पेशल रिजर्व पुलिस सब इंस्पेक्टर (KSRP) के लिए 40 पद
  • सब इंस्पेक्टर (KSISF) के लिए 51 पद
  • पुलिस सब इंस्पेक्टर (Wireless) के लिए 26 पद

कितनी मिलेगी सैलरी

  • आर्म्ड रिजर्व सब इंस्पेक्टर (RSI)- 37900-70850 रुपये प्रति माह
  • स्पेशल रिजर्व पुलिस सब इंस्पेक्टर (KSRP) - 37900-70850 रुपये प्रति माह
  • सब इंस्पेक्टर (KSISF) - 37900-70850 रुपये प्रति माह
  • पुलिस सब इंस्पेक्टर (Wireless) - 37900-70850 रुपये प्रति माह

KSP Sub Inspectors Recruitment 2020 के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार KSP की आधिकारिक वेबसाइट https://ksp.gov.in पर जाकर 26 मई से 26 जून के बीच आवेदन कर सकते हैं।

 

Latest Education News