A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी SARKARI NAUKARI: ग्रेजुएट के लिए यहां निकली बंपर सरकारी नौकरियां, यहां करें अप्लाई

SARKARI NAUKARI: ग्रेजुएट के लिए यहां निकली बंपर सरकारी नौकरियां, यहां करें अप्लाई

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने 22 अक्टूबर को वेटरिनरी ऑफिसर और ग्रेड II लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती के लिए अलग -अलग दो नोटिफिकेशन जारी किए।

<p>government jobs</p>- India TV Hindi government jobs

RPSC Recruitment 2019: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने 22 अक्टूबर को वेटरिनरी ऑफिसर और ग्रेड II लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती के लिए अलग -अलग दो नोटिफिकेशन जारी किए। आरपीएससी द्वारा जारी किए गए अधिसूचना में कुल मिलाकर 912 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 900 पोस्ट वेटरिनरी ऑफिसर की हैं जबकि 12 पद लाइब्रेरियन के हैं। जो अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए ये बेहतरीन मौका है। योग्य उम्मीदवार 25 अक्टूबर से आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी किए गए इन पदों पर 25 अक्टूबर 2019 से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. आरपीएससी के इन पदों पर आवेदन करनी की अंतिम तारीख 24 नवंबर है।

योग्यता

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा मांगे गए इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन (Veterinary Science and Animal Husbandry) में स्नातक होना अनिवार्य है। इसके अलावा जो कैंडिडेट्स लाइब्रेरियन के पदों पर अप्लाई करने चाहते हैं उन्हें लाइब्रेरी साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा होना आवश्यक है। वेटरिनरी ऑफिसर पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं लाइब्रेरियन के पदों पर अप्लाई वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होना जरूरी है।

वेटरिनरी ऑफिसर और लाइब्रेरियन पदों के लिए चयन प्रकिया

आरपीएससी के द्वारा मांगे वेटरिनरी ऑफिसर और लाइब्रेरियन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट में प्राप्त किए गए अंको के आधार और एकेडमिक क्वालिफिकेशन के अलावा अनुभव के आधार होगा।

वेटरिनरी ऑफिसर और लाइब्रेरियन पदों पर कैसे करें अप्लाई

वेटरिनरी ऑफिसर और लाइब्रेरियन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों को फॉर्म अप्लाई करने के लिए आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in और rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. इन पदों पर ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे।

फीस

वेटरिनरी ऑफिसर और लाइब्रेरियन पदों पर अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी, आर्थिक तौर पर पिछड़े (क्रीमी लेयर) के कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए 350 रूपये फीस चुकानी होगी। इसके अलावा ओबीसी, आर्थिक तौर पर पिछड़े नॉन क्रीमी लेयर के कैंडिडेट्स को 250 रूपये देने होंगे. जबकि एससी, एसटी, और दिव्यांग कैंडिडेट्स की आय प्रतिवर्ष 2.50 लाख से कम है उन्हें 150 रूपये देने होंगे।

Latest Education News