A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी Indian Navy भर्ती 2018: 118 पदों पर शोर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स के लिए सरकारी नौकरी, करें आवेदन

Indian Navy भर्ती 2018: 118 पदों पर शोर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स के लिए सरकारी नौकरी, करें आवेदन

Indian Navy भर्ती 2018: भारतीय नौसेना(Indian Navy) ने  SSC के टेक्निकल ब्रांच एवं एग्जीक्यूटिव ब्रांच के लिए अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है साथ ही साथ SSC के जनरल ब्रांच के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है।

<p>INDIAN NAVY Jobs 2018</p>- India TV Hindi INDIAN NAVY Jobs 2018

Indian Navy भर्ती 2018:  सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। जी हां, भारतीय नौसेना(Indian Navy) ने  SSC के टेक्निकल ब्रांच एवं एग्जीक्यूटिव ब्रांच के लिए अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है साथ ही साथ SSC के जनरल ब्रांच के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 24 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। मालुम हो कि इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू हो चुकी है और जिसका अंतिम तारीख 24 अगस्त 2018 है। 

Indian Navy भर्ती 2018 के लिए पदों के नाम और संख्याः 

जनरल सर्विस (जीएस)/हाइड्रोग्राफी कैडर (पुरुष) के लिए पदों की संख्या 40 है जिसमे जनरल सर्विस के लिए 37 पद और हाइड्रो कैडर के लिए 3 पद है। 
नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्शन कैडर (एनएआईसी) के लिए पदों की संख्या 6 है जो पुरुष एवं महिला दोनों के लिए है। 
टेक्निकल ब्रांचः- इस ब्रांच में भर्ती के लिए पदों के नाम और संख्या इस प्रकार से है-
1)इंजीनियरिंग ब्रांच- इस ब्रांच (जनरल सर्विस (जीएस) में भर्ती के लिए पदों की संख्या 27 है। जो केवल पुरुषों के लिए है। 
2)इलेक्ट्रिकल ब्रांच- इस ब्रांच में (जनरल सर्विस (जीएस) केवल पुरुषों के लिए पदों की संख्या 33 है। 
3)नेवल आर्कीटेक्चर- इस ब्रांच में भर्ती हेतु पुरुष या महिला दोनों के लिए पदों की संख्या 12 है। 

Indian Navy भर्ती 2018 के लिए शैक्षणिक योग्यता:

(एग्जीक्यूटिव ब्रांच) इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय से बीई/बीटेक डिग्री होना चाहिए। 
शैक्षणिक योग्यता के बारे में और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडियन नेवी के ऑफिशियल वेबसाइट  joinindiannavy.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Indian Navy भर्ती 2018 के लिए आवेदन करने की प्रक्रियाः 

इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार इंडियन नेवी के ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

 

Latest Education News