IBPS RRB Notification 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए शानदार मौका निकला है दरअसल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने ग्रामीण बैंकों में स्केल 1, 2 और 3 ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2020 है। इस भर्ती के जरिए पीओ और क्लर्क के हजारों पदों पर भर्तियां की जाएगी।
भर्ती 9 हजार से ज्यादा पदों पर की जानी है। इस वैकेंसी के जरिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, राजस्थान मुरुधारा ग्रामीण बैंक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पटना बिहार, आर्यवर्त बैंक लखनऊ, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में भर्ती होंगी।
रिक्तियों की कुल संख्या- 4624 पद
पदों का विवरण- ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज).
महत्वपूर्ण तारीखें-
- ऑनलाइन आवेदन के रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट की स्टार्टिंग डेट- 01-07-2020.
- ऑनलाइन आवेदन का रजिस्ट्रेशन, फीस पेमेंट और एप्लीकेशन डिटेल्स की एडिटिंग की लास्ट डेट- 21-07-2020.
शैक्षिक योग्यता- ऐसे उम्मीदवार जो ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज) के पद पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
उम्र सीमा
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) - 18 से 28 साल। उम्मीदवार का जन्म 02.07.1992 से पहले और 01.07.2002 के बाद न हुआ हो।
ऑफिसर स्केल - III (सीनियर मैनेजर )- 21 से 40 साल।
ऑफिसर स्केल - II (मैनेजर)- 21 से 32 साल।
ऑफिसर स्केल - I ( असिस्टेंट मैनेजर) - 18 से 30 साल।
एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी। वहीं, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को क्रमश: 3 साल और 10 साल की छूट दी जाएगी।
शुल्क- ऐसे उम्मीदवार जो एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / एक्ससर्विसमैन वर्ग के हैं उनके लिए परीक्षा शुल्क 175/-रुपये और बाकी अन्य अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 850/- रुपये निर्धारित किया गया है.
Latest Education News