RSMSSB Patwari Recruitment 2019 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। दरअसल राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 4207 पटवारी पदों के लिए नोटीफिकेशन जारी की है। जो उम्मीदवार इस नौकरी के लिए योग्य हैं, वें विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार नौकरी से जुड़ी सारी डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।
जो उम्मीदवार नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है। लेकिन इसके साथ आपके पास ओ लेवल या इससे हायर लेवल का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2020 से लेकर 19 फरवरी 2020 तक कर सकते हैं। 18साल से लेकर 40साल वाले इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क:
- जनरल / ओबीसी / अन्य राज्य - Rs.450 / -
- राजस्थान राज्य - Rs.350 / -
- राजस्थान राज्य में एससी / एसटी - 250 / - रु।
महत्वपूर्ण तिथियाँ;
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20 जनवरी 2020
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 19 फरवरी 2020
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 20 जनवरी 2020 से लेकर 19 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर चयनित होने वाले सफल अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल L-5 के तहत न्यूनतम वेतन 20,800 रुपए मिलेगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 4207 पदों को भरा जाएगा। जिसमें 3637 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 570 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए भरे जाएंगे।
Latest Education News