नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए लॉकडाउन में शानदार मौका सामने आया है दरअसल जम्मू-कश्मीर सरकार ने क्लास-IV के खाली पदों को भरने के लिए एक सरल और कुशल प्रक्रिया को मंजूरी दी। जम्मू-कश्मीर में डोमिसाइल नियम लागू होने के बाद प्रदेश सरकार ने नौकरियों की झड़ी लगा दी है. प्रदेश सरकार ने जम्मू-कश्मीर में जल्द ही डॉक्टरों, वेटरनरी, पंचायत अकाउंट असिस्टेंट समेत क्लास फोर्थ की 10,000 नौकरियां निकाली है।
बता दें कि किसी पद पर चयन होने के बाद ही एक कैंडिडेट को डोमिसाइल सर्टिफिकेट देना पड़ेगा। आवेदन करते समय खुद से सत्यापित किया हुआ ऐफिडेविट जमा करना होगा। संबंधित एसडीएम चयन होने पर और जॉइनिंग से पहले उसका सत्यापन करेगा। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नए डोमिसाइल सर्टिफिकेट रूल्स 2020 को लागू कर दिया है। इसी के साथ प्रदेश में स्थानीय नागरिक प्रमाण पत्र (पीआरसी) की जगह डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी करने के लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया गया है।
Latest Education News