A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी SARKARI NAUKRI 2020: युवाओं के लिए यहां निकला है सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, 13 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

SARKARI NAUKRI 2020: युवाओं के लिए यहां निकला है सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, 13 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका निकला है।

<p>government jobs 2020 sarkari naukri</p>- India TV Hindi government jobs 2020 sarkari naukri

SARKARI NAUKRI 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका निकला है। दरअसल वन एवं वन्यजीव विभाग, दिल्ली सरकार ने फॉरेस्ट रेंजर,फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्ड लाइफ गार्ड/गेम वॉचर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इस नौकरी के लिए योग्य और इच्छुक हैं वे दिल्ली वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.forest.delhigovt.nic.in पर जाकर 13 फरवरी 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रिक्ति विवरण:

कुल पद - 226

  • फॉरेस्ट रेंजर - 4 पद
  • फॉरेस्ट गार्ड - 211
  • वाइल्ड लाइफ गार्ड/गेम वॉचर - 11

शैक्षणिक योग्यता:

  • फॉरेस्ट रेंजर - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से साइंस या इंजीनियरिंग (i) एग्रीकल्चर (ii) बॉटनी (iii) केमिस्ट्री (iv) कंप्यूटर एप्लीकेशन/कंप्यूटर साइंस (v) इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर/केमिकल/सिविल/कंप्यूटर/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/मैकेनिकल (vi) एनवायरनमेंटल साइंस, (vii) फॉरेस्ट्री, (viii)जियोलॉजी, (ix)हॉर्टिकल्चर, (x)मैथमेटिक्स, (xi)फिजिक्स, (xii)स्टेटिस्टिक्स, (xiii)वेटरनरी साइंस, (xiv)जूलॉजी में बैचलर डिग्री.
  • फॉरेस्ट गार्ड - किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।
  • वाइल्ड लाइफ गार्ड/गेम वॉचर - किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण।

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार 13 फरवरी 2020 तक या उससे पहले वेबसाइट forest.delhigovt.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Latest Education News