JSSC भर्ती 2018: सरकारी नौकरी पाने की ख्वाब देखने वालों के लिए एक खुशखबरी है। जी हां, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(JSSC) ने चिकित्सा कर्मियों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। यह भर्ती 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। मालुम हो कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(JSSC) ने इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर दिया है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त 2018 है। इसलिए इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दें।
JSSC भर्ती 2018 के लिए पदों के नाम और संख्याः
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(JSSC) के द्वारा निकाली गयी भर्ती में पदों के नाम और संख्या इस प्रकार है-
परिधापक के लिए 22 पद
पुरुष नर्स के लिए 35
महिला नर्स के लिए 8 पद
मिश्रक के लिए 34 पद
एक्स-रे टेकनीशियन के लिए 10 पद
फार्मासिस्ट के लिए 4 पद
JSSC भर्ती 2018 के लिए सैलरीः
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(JSSC) के द्वारा निकाली गयी भर्ती में पदों के अनुसार सैलरी निर्धारित है। जैसे-
परिधापक- 18000 से लेकर 41100 रूपए तक
पुरुष नर्स- 25500 से लेकर 58500 रूपए तक
महिला नर्स- 25500 से लेकर 58500 रूपए तक
एक्स-रे टेकनीशियन- 9200 से लेकर 66600 रूपए तक
मिश्रक- 29200 से लेकर 66600 रूपए तक
फार्मासिस्ट- 29200 से लेकर 66600 रूपए तक
JSSC भर्ती 2018 के लिए आयु सीमाः
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की आयु सीमा 20 साल होनी चाहिए। अनारक्षित वर्गो के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा अधिकतम 35 साल है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के वर्गो के लिए आयु सीमा अधिकतम 40 साल तक है।
JSSC भर्ती 2018 के लिए आवेदन करने की प्रक्रियाः
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(JSSC) के ऑफिशियल वेबसाइट jssc.in,jssc.nic.in पर जाएं और Online Application for JHPCCE-2018 पर क्लिक कर अपना आवेदन भरें।
Latest Education News