A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी HP Patwari Recruitment 2019: पटवारी के 1195 पदों के लिए निकली वेकेंसी, ऐसे करें आवेदन

HP Patwari Recruitment 2019: पटवारी के 1195 पदों के लिए निकली वेकेंसी, ऐसे करें आवेदन

राजस्व विभाग, हिमाचल प्रदेश पटवारी की भर्ती करने जा रहा है।

<p>HP PATWARI RECRUITMENT 2019</p>- India TV Hindi HP PATWARI RECRUITMENT 2019
HP Patwari Recruitment 2019 Notification: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए नौकरी पाने का शानदार मौका हैं। राजस्व विभाग, हिमाचल प्रदेश पटवारी की भर्ती करने जा रहा है। कुल 1193 रिक्तियां उपलब्ध हैं जिनमें 933 उम्मीदवारों का चयन मोहाल साइड से किया जाएगा जबकि (सेटलमेंट साइड में 262 उम्मीदवार) का चयन किया जाएगा।
 
मोहाल साइड
 
  • बिलासपुर - 31 पद
  • चम्बा - 68 पद
  • हमीरपुर - 80 पद
  • कांगड़ा - 220 पद
  • किन्नौर - 19 पद
  • कुल्लू - 42 पद
  • मंडी - 174 पद
  • शिमला - 115 पद
  • सिरमौर - 52 पद
  • सोलन - 63 पद
  • ऊना - 69 पद

सेटलमेंट साइड

  • कांगड़ा - 143 पद
  • शिमला - 119 पद
पटवारी पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को रेवेन्यू ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, जोगिंद्रनगर में 18 महीने तक ट्रेनिंग दी जाएगी।  उन्हें इस दौरान 3000 रुपए प्रति माह का स्टाईपेंड भी दिया जाएगा।
 
आवेदन कैसे करें
 
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत हिमाचल प्रदेश पटवारी पदों के लिए राज्‍य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

Latest Education News