A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी दिल्ली न्यायिक सेवा के 147 पदों पर आवेदन शुरू, जानें अप्लाई करने का तरीका

दिल्ली न्यायिक सेवा के 147 पदों पर आवेदन शुरू, जानें अप्लाई करने का तरीका

Delhi Judicial Service Recruitment 2018: दिल्ली न्यायिक सेवा 2018 के 147 पदों के लिए अभ्यर्थी गुरुवार से आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Delhi Judicial Service Recruitment 2018: Application process begins today for 147 posts- India TV Hindi Delhi Judicial Service Recruitment 2018: Application process begins today for 147 posts

Delhi Judicial Service Recruitment 2018: दिल्ली न्यायिक सेवा भर्ती के तहत आवेदन दिल्ली हाईकोर्ट की वेबसाइट पर गुरुवार से शुरू हो गया है। यदि आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप दिल्ली हाईकोर्ट की वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि इन पदों के लिए अखबारों में 14 नवंबर को विज्ञापन दिए गए थे।

उस समय कहा गया था कि 50 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है, लेकिन कोर्ट ने अपने नोटिफिकेशन में साफ कर दिया है कि इन पदों की संख्या को 147 पढ़ा जाए। जिन पदों के लिए भर्ती निकाली गई है, उनके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन यहां पर क्लिक करके देख सकते हैं। 

ऑनलाइन आवेदन और फिस भुगतान की अंतिम तारीख 12 दिसंबर 2018 को रात 11 बजे तक है। इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 जनवरी 2019 को होगा। आपको बता दें कि पहले यह परीक्षा फरवरी 2019 में आयोजित होनी थी।

दिल्ली हाई कोर्ट की वेबसाइट पर डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें

Latest Education News