BTSC Recruitment 2019: बिहार सरकार बेरोजगारों के लिए नौकरी का तोहफा लेकर आई है। बिहार टेक्नीकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने छह हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन निकाले हैं। कमीशन स्पेशलिस्ट और अन्य पदों पर यह भर्ती करने जा रहा है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यह अच्छ मौका है। कुल 6437 पदों पर आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों के पास इन पदों पर आवेदन करने के लिए 18 अक्टूबर, 2019 तक का समय है।
कमीशन ने कुल 6437 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिनमें से 2425 पद मेडिकल ऑफिसर के लिए हैं जबकि 4012 पद स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के पद शामिल हैं। जिन उम्मीदवारों के पास मांगी गई योग्यता है वो जल्द ही इसेक लिए आवेदन कर दें।
कुल पद : 6437
मेडिकल ऑफिसर
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही संबंधित विशेषज्ञता में एमडी/एमएस/डीएनबी डिग्री हो।
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। पदों के अनुसार ग्रेड-पे 5400 और 6600 रुपये है।
आयु सीमा : अधिकतम 37 वर्ष।
आवेदन शुल्क : श्रेणियों के अनुसार 50 से 200 रुपये। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
चयन प्रक्रिया : शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांकों और अनुभव के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 18 अक्तूबर 2019
वेबसाइट : http://btsc.bih.nic.in/
Latest Education News