UP Board 10th Result 2020: UP board 10वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी है दरअसल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इस वर्ष की हाई स्कूल की परीक्षा के नतीजे की घोषणा की तारीख के बारे में राज्य के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 27 जून को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। ऐसे में हाई स्कूल की परीक्षाएं दे चुके 27 लाख छात्रों को यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस साल यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 56,11,072 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 10वीं के लिए 30,24,632 स्टूडेंट्स थे और 12वीं के लिए 25,86,440 स्टूडेंट्स। बोर्ड के अनुसार, 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है।
कब और कहां करें चेक UP BOARD 10TH RESULTS 2020:
अब जानकारी मिली है कि यूपी बोर्ड 27 जून को दोपहर 12.30 बजे तक कक्षा 10वीं के नतीजे जारी करेगा। नतीजे जारी होने के बाद छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर इसे चेक कर सकेंगे।
मिलेगी डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट
कोरोना के प्रकोप के देखते हुए साथ ही छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने फैसला किया है कि इस बार छात्र-छात्राओं को डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट दी जाएगी बता दें कि ।कोरोना की वजह से तमाम सेक्टर के काम बंद हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की वजह से भी कामकाज अपने पूरे रफ्तार के साथ नहीं हो पा रहा है ऐसे में मार्कशीट ।छपने में भी दिक्कत आ रही थी, जिसके कारण बोर्ड ने डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।
Latest Education News