यूपी बोर्ड परिणाम 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम शनिवार 27 जून को घोषित होने जा रहा है। UPMSP की तरफ से दोपहर को यह परिणाम घोषित होगा। दोनो बोर्ड कक्षाओं का परिणाम एक साथ घोषित होने जा रहा है। दोनो कक्षाओं में 50 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया है। शनिवार को परिणाम घोषित होने की जानकारी आपको सबसे पहले इंडिया टीवी वेबसाइट पर बताई जाएगी।
यूपी बोर्ड परिणाम 2020 की घोषणा तारीख राज्य के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा घोषित की गई थी।कोरोनोवायरस लॉकडाउन के कारण यूपी कक्षा 10 वीं (हाई स्कूल) परिणाम 2020 और यूपी कक्षा 12 वीं (इंटरमीडिएट) परिणाम 2020 में देरी हुई है।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 56 लाख से अधिक छात्र राज्य में यूपी बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12 वीं के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट क़ी परीक्षा में कुल 5611072 छात्र पंजीकृत हुए थे, जिसमें 480591 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 3024632 छात्र पंजीकृत हुए थे, जिसमें 279656 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इंटरमीडिएट में 2586440 छात्र हुए थे पंजीकृत, जिसमें 200935 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए. हाईस्कूल में 2744976 जबकि इंटरमीडिएट में 2385505 छात्र परीक्षा में हुए थे शामिल।
इस बार मिलेगी डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट:
कोरोना के प्रकोप के देखते हुए साथ ही छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने फैसला किया है कि इस बार छात्र-छात्राओं को डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट दी जाएगी बता दें कि ।कोरोना की वजह से तमाम सेक्टर के काम बंद हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की वजह से भी कामकाज अपने पूरे रफ्तार के साथ नहीं हो पा रहा है ऐसे में मार्कशीट ।छपने में भी दिक्कत आ रही थी, जिसके कारण बोर्ड ने डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।
Latest Education News