A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स UPSC ने जारी किए विभिन्न पदों की लिखित परीक्षा के परिणाम

UPSC ने जारी किए विभिन्न पदों की लिखित परीक्षा के परिणाम

यूपीएससी ने गुरुवार को विभिन्न पदों के लिए करवाई गई लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया।

UPSC Results 2020 announced,upsc result 2020,upsc revised result,upsc syllabus 2020,upsc online,upsc- India TV Hindi Image Source : FILE UPSC Results 2020 announced written exam for various posts UPSC ने जारी किए विभिन्न पदों की लिखित परीक्षा के परिणाम

नई दिल्ली. यूपीएससी ने गुरुवार को विभिन्न पदों के लिए करवाई गई लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया। इस लिखित परीक्षा के तहत संयुक्त सहायक निदेशक, समन्वय पुलिस वायरलेस निदेशालय, डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (तकनीकी), आईबी, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में कंपनी अभियोजक, प्रवर्तन निदेशालय में सहायक कानूनी सलाहकार, ट्रेड मार्क्स के वरिष्ठ परीक्षक और भौगोलिक संकेत, और ट्रेड मार्क्स के परीक्षक भौगोलिक संकेत पोस्टों पर भर्ती होनी है। जिन भी परीक्षार्थियों ने इन पदों के लिए एग्जाम दिया है वो upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

1. यूपीएससी की वेबसाइट पर जाएं- upsc.gov.in

2. आपने जो भी एग्जाम दिया है, उसके लिंक पर क्लिक करें

3. यूपीएससी वेबसाइट आपको नए पेज पर ले जाएगी

4. कंट्रोल F के बाद अपना नंबर टाइप करें

5. अब अपना रोल नंबर लिखें

6. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा।

Latest Education News