UPSC Civil Services Mains Result 2018: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2018 के नतीजे घोषित कर दिए है। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर से 7 अक्टूबर 2018 के बीच किया गया था। कुल 1994 उम्मीदवारों को पास घोषित किया गया है। अब इन उम्मीदवारों को इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) में हिस्सा लेना होगा जो कि 4 फरवरी से होंगे। इंटरव्यू के एडमिट कार्ड जनवरी में जारी होंगे। इंटरव्यू यूपीएससी ऑफिस (धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-1100069) में होंगे।
इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों के पर्सनैलिटी टेस्ट की तारीख और समय का विवरण 8 जनवरी से आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in व www.upsconline.in से डाउनलोड किया जा सकेगा।
Latest Education News