A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा 2017 के नतीजे घोषित, हैदराबाद के अनुदीप ने किया टॉप

UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा 2017 के नतीजे घोषित, हैदराबाद के अनुदीप ने किया टॉप

केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने Civil Services Examination 2017 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने टॉप किया है।

Representational image- India TV Hindi Representational image

नई दिल्ली: केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने Civil Services Examination 2017 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने टॉप किया है। अनु कुमारी दूसरे स्थान पर हैं जबकि सचिन गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।  इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

UPSC की मेरिट लिस्ट में कुल 990 कैंडिडेट्स हैं। इसमें 476  जनरल कैटेगिरी के हैं, जबकि 275 कैंडिडेट OBC, 165 कैंडिडेट SC और 74 कैंडिडेट ST वर्ग के हैं। इसकी लिखित परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2017 में हुई थी। इंटरव्यू और पर्सनिलिटी टेस्ट फरवरी-अप्रैल 2018 में हुआ था।

एक सरकारी बयान में यहां कहा गया कि कुल 990 अभ्यर्थियों - 750 पुरुष और 240 महिलाएं - की अनुशंसा अखिल भारतीय सेवाओं ( आईएएस - आईपीएस ) एवं विभिन्न केंद्रीय सेवाओं के लिए की गई है। ओबीसी श्रेणी से आने वाले अनुदीप का सिविल सेवा परीक्षा में ऐच्छिक विषय मानव - विज्ञान ( एंथ्रोपोलॉजी ) था। उन्होंने राजस्थान के बिट्स पिलानी से इलेक्ट्रॉनिक एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में स्नातक ( बीई ) किया है। दुरिशेट्टी अनुदीप गूगल में काम कर चुके हैं। 2013 की यूपीएससी परीक्षा में इनकी रैंक 790 थी।

अनु कुमारी को महिला अभ्यर्थियों में शीर्ष रैंक प्राप्त हुई है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से भौतिकी में बीएससी ( ऑनर्स ) और आईएमटी नागपुर से एमबीए ( वित्त एवं विपणन ) किया है। 

Latest Education News