A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स UPPSC PCS Mains Result 2018: जानिए कब जारी होगा यूपीपीएससी मेंस परीक्षा 2018 का रिजल्ट, यहां से कर पाएंगे चेक

UPPSC PCS Mains Result 2018: जानिए कब जारी होगा यूपीपीएससी मेंस परीक्षा 2018 का रिजल्ट, यहां से कर पाएंगे चेक

जिन उम्मीदवारों को UPPCS Mains परीक्षा के नतीजे का लंबे समय से इतंजार है, उनके लिए अच्छी खबर है।

<p>uppsc pcs mains result 2018</p>- India TV Hindi Image Source : FILE uppsc pcs mains result 2018

UPPSC PCS Mains Result 2018-20: जिन उम्मीदवारों को UPPCS Mains परीक्षा के नतीजे का लंबे समय से इतंजार है, उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPPCS Mains परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित करेगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट  uppsc.up.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य में 17 जून से 21 जून, 2019 तक UPPSC PCS Mains परीक्षा आयोजित की है। मुख्य परीक्षा में उपस्थित सभी ऐसे उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं जो आयोग द्वारा जल्द ही घोषित किए जाएंगे। यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम अपलोड करने के बाद उम्मीदवार इसे देख सकते हैं

सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट की लेटेस्ट जानकारी के लिए नजर बनाएं रखें। 

UPPSC PCS Mains Result 2018-20 को कैसे चेक करें
  1. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट - uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  2. उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  3. होमपेज पर मौजूद रिजल्ट सेक्शन में जाएं।
  4. आपको संबंधित रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
  5. उसके बाद, आप वांछित परिणाम प्राप्त करेंगे।
  6. अपने भविष्य के संदर्भ के लिए  डाउनलोड करें।

आयोग ने पीसीएस-2018 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम पिछले साल 30 मार्च को जारी किया था, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए 19096 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। पीसीएस के 988 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। वहीं, पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल से प्रस्तावित है।

 

Latest Education News