UP Madarsa Board Result 2020: यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, madarsaboard.upsdc.gov.in पर करें चेक
उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन (UPBME) ने आज यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2020 जारी कर दिया है।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा 2020 का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षा में 1,82,259 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें से 1,15,650 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में 81.99 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने बताया कि 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को एक-एक लाख रुपये, टैबलेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। पहले परिणाम 30 जून को घोषित होना था, लेकिन इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया। परीक्षार्थी अपना परिणाम मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जो 10 बच्चे इस परीक्षा में टॉपर घोषित हुए हैं। उनको लैपटॉप और एक लाख की नगद धनराशि मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। भारत के हर मुस्लिम समाज के बच्चे के हाथ में एक हाथ में कुरान हो और एक हाथ में लैपटॉप, इस मंशा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी काम कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने सेकेंडरी (मुंसी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कालिम और फाजिल की वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से पांच मार्च तक प्रदेश के 552 केंद्रों में करवाई थीं। मदरसा बोर्ड परीक्षा में कुल एक लाख 82 हजार 259 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 97 हजार 348 छात्र और 84 हजार 911 छात्राएं थीं।
परीक्षार्थियों में कुल एक लाख 28 हजार छात्र-छात्राएं संस्थागत और 44 हजार 57 छात्र-छात्राएं व्यक्तिगत थे। बोर्ड परीक्षा में उपस्थित एक लाख 41 हजार 52 परीक्षार्थियों में से एक लाख 15 हजार 650 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में बालकों की संख्या 60,175 और बालिकाओं की संख्या 55457 है।
कैसे देखें परिणाम?- https://madarsaboard.upsdc.gov.in/ पर जाएं
- परीक्षा परिणाम वाले लिंक पर क्लिक करें
- वार्षिक परीक्षा रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें
- रोल नंबर और जरूरी जानकारी भरें तथा सबमिट करें
- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्ट को भविष्य के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन की ओर से इस साल मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 19 फरवरी से 5 मार्च के बीच किया गया था। परीक्षाओं में डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था। पिछले साल 2019 में परीक्षाओं के नतीजे 30 अप्रैल को ही जारी कर दिए गए थे लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण इसे जारी करने में देरी हुई है।