UP Assistant Teacher Result : उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा के बहुप्रतीक्षित परिणाम जारी कर दिए गए हैं लेकिन वेबसाइट डाउन हो गई है। 69000 शिक्षकों के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया है। आज परीक्षा में सफल छात्रों की संख्या तो घोषित कर दी गई है, लेकिन परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बुधवार को चेक कर पाएंगे। परीक्षार्थी बुधवार को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण ने कहा, 'रिजल्ट करीब करीब पूरी तरह तैयार हो चुका है। रिजल्ट एनआईसी के जरिए आधिकारिक वेबसाइट पर बुधवार को अपलोड किया जाएगा। रिजल्ट की सीडी लखनऊ भेजी जाएगी जहां से इसे एनआईसी द्वारा अपलोड किया जाएगा।'
रिजल्ट जानने का स्टेप बाय स्टेप तरीका
- आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाना होगा
- इसके बाद आपको अपने रोल नंबर के आधार पर लॉगइन करना होगा।
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद मांगी गई डिटेल्स भरें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। आप इसे सेव कर लें।
- भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।
Latest Education News