A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स इस दिन घोषित होंगे उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, इन वेबसाइट पर करें चेक

इस दिन घोषित होंगे उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, इन वेबसाइट पर करें चेक

सीबीएसई, यूपी समेत कई राज्य बोर्ड ने 10वी और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। अब उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 31 मई तक जारी कर सकता है। पिछले साल रिजल्ट 19 मई 2018 को रिलीज किया गया था।

uttarakhand board result 2019- India TV Hindi uttarakhand board result 2019

नई दिल्ली।  सीबीएसई, यूपी समेत कई राhttps://www.indiatv.in/topic/cbseज्य बोर्ड ने 10वी और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। अब  उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 31 मई तक जारी कर सकता है। पिछले साल रिजल्ट 19 मई 2018 को रिलीज किया गया था।  रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते जारी हो सकता है। रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड के चेयरमैन रकेश कुमार कुंवर ऑफिशियल प्रेस कॉन्फ्रेस कर जारी करेंगे।

10वीं और 12वीं के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी होंगे। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च 2019 से  26 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। कक्षा 10 के कुल 1,49,927 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। वहीं 12वीं में लगभग 1,24,867 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

  • 10वीं और 12वीं का रिल्ट चेक करने के लिए सबसे ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
  •  वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  •  मांगी गई जरूरी जानकारी भरें इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

ऐसा था साल 2018 का रिजल्ट
साल 2018 में 10वीं क्लास में 78.97 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं, 12वीं क्लास में कुल 74.57 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 10वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 75.03 था। वहीं, लड़कियों का पास प्रतिशत 82.83 था। 12वीं क्लास में लड़कों का पास प्रतिशत 68.96 था। वहीं, लड़कियों का पास प्रतिशत 80 था। साल 2018 में आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर के दिव्यांशी राज 98.04 प्रतिशत के साथ 12वीं के टॉपर थे। वहीं, खटिमा के 98.04 फीसदी के काजल प्रजापति ने टॉप किया था। 

Latest Education News