A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स TS EdCET Result 2019: जारी हुआ रिजल्ट, यहां कर सकते हैं चेक

TS EdCET Result 2019: जारी हुआ रिजल्ट, यहां कर सकते हैं चेक

TS EdCET Result 2019: तेलंगाना स्टेट एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TSEdCET) का रिजल्ट जारी हो गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट tsche.ac.in और tedcet.tsche.ac.in वेबसाइट पर देख सकते हैं।

ts edcet result 2019- India TV Hindi ts edcet result 2019

TS EdCET Result 2019: तेलंगाना स्टेट एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TSEdCET) का रिजल्‍‍‍ट जारी हो गया है। इस रिजल्ट को हैदराबाद स्‍थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने जारी किया। स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्ट tsche.ac.in और tedcet.tsche.ac.in वेबसाइट पर देख सकते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि पहले ये रिजल्‍ट आज यानी कि 17 जून को घोषित होना था लेकिन किसी कारणवश परीक्षा का परिणाम जारी करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था।

परीक्षा को पास करने वाले छात्रों राज्य के कॉलेजों में दो साल के नियमित बीएड कार्यक्रमों में दाखिला ले पाएंगे। राज्य में इसके लिए 31 मई (शुक्रवार) को परीक्षा आयोजित कराई गई थी। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। परीक्षा पांच विषयों गणित, भौतिक विज्ञान, जैविक विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और अंग्रेजी के लिए आयोजित की गई थी। TS EDCET की आंसर शीट पहले ही जारी की जा चुकी है।

TS EdCET result 2019 कैसे देखें?
  1. tsche.ac.in या tedcet.tsche.ac.in पर जाएं।
  2. परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  3. नए पृष्ठ पर पंजीकरण संख्या का उपयोग करके लॉग-इन करें।
  4. ऐसा करने पर रिजल्‍ट दिखाई देने लगेगा। इसे आप डॉउनलोड भी कर सकते हैं।

Latest Education News