Telangana SSC Result 2019: तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TSBE) की ओर से आयोजित की गई 10वीं बोर्ड परीक्षा (SSC 10th Board) में भाग लेने वाले छात्रो का इंतजार खत्म एसएससी परीक्षा का रिजल्ट हुए घोषित। जिन छात्रो ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जा कर रिजल्ट देख सकते हैं।
Telangana SSC Result 2019: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं।
- स्टेप 2: लॉग इन करने के बाद पेज पर मांगी गई जानकारियां दर्ज करें।
- स्टेप 3: सबमिट करें।
- स्टेप 4: स्क्रीन पर आपके परिणाम प्रदर्शित हो जाएंगे।
- स्टेप 5: रिजल्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
SMS के जरिए देखें रिजल्ट
SMS के माध्यम से रिजल्ट देखने के लिए छात्र TS10RollNumber लिखकर 56263 पर मैसेज भेज दें. जैसे ही रिजल्ट जारी होगा. आपको तुरंत मैसेज आ जाएगा.
इसी के साथ आप अन्य नंबर पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- SSC(Space)Roll Number लिखकर 58888 पर भेज दें.
- इन नंबर पर कॉल करके भी आप अपने रिजल्ट के बारे में जान सकते हैं. 53333530, 58888511, 52070 और 5207051
बता दें, टीएस कक्षा 10 वीं का परिणाम 2018 में जल्दी जारी किया गया था, लेकिन इस साल रिजल्ट जारी करने में देरी हो गई है. बता दें, टीएस इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में उत्तर पुस्तिका जांच प्रक्रिया में गड़बड़ी की वजह से रिजल्ट आने में देरी हुई है।
पिछले साल कैसे थे Telangana SSC 10th के नतीजे
तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TSBE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा (SSC 10th Board) का रिजल्ट 27 अप्रैल को घोषित कर दिए थे। रिजल्ट में कुल 83.78 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की थी। साथ ही परीक्षा में 85.14 फीसदी लड़कियां पास हुईं जबकि 82.46 लड़कों ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी।
Latest Education News