UP Board Class 12th Result 2018: : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। इसी के साथ अब छात्रों को अपने परीक्षाफल का इंतजार है। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस बार पहले के मुकाबले जल्दी ही संपन्न करा दी गईं और यही वजह है कि इनका परिणाम भी बीते सालों के मुकाबले थोड़ा जल्दी आ सकता है। वहीं, परीक्षाओं में की गई सख्ती ने भी इस साल काफी सुर्खियां बटोरी। योगी सरकार की नकल के खिलाफ सख्ती का आलम यह था कि लाखों विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ने में ही अपनी भलाई समझी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल को आ सकता है। इस बार यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 29,81,327 छात्र बैठे थे। वहीं, कॉपियों का मूल्यांकन 17 मार्च 2018 से ही शुरू हो गया था। इस बार कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 1.46 शिक्षकों को लगाया गया था। परीक्षा के जल्दी खत्म होने और कॉपियो के मूल्यांकन में भी बड़ी संख्या में शिक्षकों को लगाने की वजह से इस बार 12वीं की परीक्षा का परिणाम अप्रैल मध्य तक आ सकता है। खबरों के मुताबिक, इस बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 15 अप्रैल को 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है।
यहां देखें परीक्षा परिणाम:
12वीं की परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आप http://www.examresults.net/up/ का रुख कर सकते हैं। आपको अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां मांगी गई डीटेल्स भरनी होंगी। इसके अलावा आप यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
Latest Education News