हैदराबाद: तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन द्वारा आयोजित 11वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट 13 अप्रैल को सुबह 9 बजे घोषित किया गया। आपको बता दें कि तेलंगाना बोर्ट ने इंटर के पहले और दूसरे साल के लिए 28 फरवरी 2018 से लेकर 19 मार्च 2018 तक परीक्षाएं आयोजित की थीं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा यहां क्लिक करके भी देख सकते हैं।
तेलंगाना में 11वीं की परीक्षा में कुल 4,55,789 परीक्षार्थी बैठे थे जिसमें से 62.35 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों में 69 प्रतिशत लड़कियां और 55.66 प्रतिशत छात्र लड़के हैं। वहीं, 12वीं की बात करें तो परीक्षा देने वाले 4,29,398 परीक्षार्थियों में से 67.25 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जिनमें 73.2 प्रतिशत लड़कियां और 61 प्रतिशत लड़के हैं।
तेलंगाना बोर्ड ने इंटर पहले साल के लिए परीक्षा 28 फरवरी से लेकर 17 मार्च तक आयोजित की थी, जबकि इंटर दूसरे साल की परीक्षा 2 मार्च 2018 से 19 मार्च 2018 तक ली गई थी। आपको बता दें कि तेलंगाना स्टेट बोर्ड दो हिस्सों में बंटा हुआ है। तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एसएससी परीक्षा या 10वीं की परीक्षा आयोजित करता है जबकि तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन 11वीं और 12वीं की इंटर की परीक्षा आयोजित करता है।
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन की 2017 में हुई परीक्षा में इंटर के पहले साल में कुल 57 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। वहीं, इंटर दूसरे साल की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रतिशत 66.45 था। छात्र इस बार अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://bie.telangana.gov.in/ पर जाकर इसके रिजल्ट सेक्शन में चेक कर सकते हैं। इसके अलावा http://www.examresults.net/telangana/ पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
Latest Education News