नई दिल्ली: Tamil Nadu SSLC result आज घोषित हो चुका है। आप अपना रिजल्ट tnresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 94.5 प्रीतशत बच्चे इस बार पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 96.4 प्रतीशत लड़कियां पास हुई हैं और 92.5 प्रतीशत लड़के पास हुए हैं। इस साल 10,01,140 छात्रों ने तमिलनाडु बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया। DGE ने 16 मार्च से लेकर 20 अप्रैल तक SSLC कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी।
स्टूडेंट्स ऑफिशियल साइट के अलावा tamil-nadu.indiaresults.com, nresults.nic.in, dge.tn.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं। तमिलनाडु बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन को डायरेक्टोरेट ऑफ गर्वनमेंट एग्जामिनेशन (DGE) तमिलनाडु भी कहते हैं।
ऐसे देखें अपना परिणाम
-छात्र अपना परिणाम देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं
-अपना रोल नंबर और मांगी गई बाकी जानकारियां दिए गए स्थान पर भरें
-इन जानकारियों को सावधानी से एक बार फिर चेक करें
-इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा
-इसको डाउनलोड करें और संभव हो तो एक प्रिंट आउट भी लेकर रखें
Latest Education News