SSC Phase VII results: जिन उम्मीदवारों को SSC Phase VII के नतीजे का इतंजार है, उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग(SSC) आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सातवें फेज की परीक्षा के नतीजे आज यानि 17 फरवरी को किसी भी वक्त जारी कर सकता है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
SSC ने 7वें चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 14 से 16 अक्टूबर 2019 तक आयोजित की थी। इसकी आंसर की 30 अक्टूबर 2019 को जारी की गई थी. उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिये 1 नवंबर 2019 तक का समय दिया गया था।
SSC Phase VII results: ऐसे चेक करें नतीजे
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर "SSC Phase VII results" पर क्लिक करें।
- लॉगइन कर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड (registration number and password) एंटर करें।
- आपका एसएससी फेज-7 रिजल्ट (SSC Phase VII result) स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्ट (SSC Phase VII result) डाउनलोड कर उसका प्रिंटआट लें।
Latest Education News