A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स SSC JE Answer Key 2018: एसएससी जूनियर इंजीनियर एग्जाम आंसर की जारी, यहां करें चेक

SSC JE Answer Key 2018: एसएससी जूनियर इंजीनियर एग्जाम आंसर की जारी, यहां करें चेक

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, SSC ने एसएससी जूनियर इंजीनियर एग्जाम 2018 पेपर-1 की आंसर की जारी कर दी है।

<p>SSC JE Answer Key 2018 Declared</p>- India TV Hindi SSC JE Answer Key 2018 Declared

SSC JE Answer Key 2018 Declared: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, SSC ने एसएससी जूनियर इंजीनियर एग्जाम 2018 पेपर-1 की आंसर की जारी कर दी है। एसएससी जेई परीक्षा 2018 में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर आंसर की को चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार जारी की गई आंसर की पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।

आपको बता दें कि एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 23 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे। एसएससी जेई परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम था। इसके जरिए जूनियर इंजीनियर के करीब 1600 पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। पेपर-1 में सफल उम्मीदवारों को पेपर-2 में शामिल होना होगा, जो कि 29 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। फिलहाल पेपर-1 की आंसर की जारी कर दी गई है। उम्मीदवार अब नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर एसएससी जेई आंसर को डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Download SSC JE Answer Key: एसएससी जेई आंसर की कैसे करें चेक
  • सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही SC JE Answer Key 2018 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर उम्मीदवार अपने रोल नंबर और पासवर्ड को भरें और Submit बटन पर क्लिक करें।
  • सभी डीटेल्स भरने के बाद एसएससी जेई आंसर की 2018 आपकी स्क्रीन पर होगी।
  • उम्मीदवार एसएससी आंसर की को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

उम्मीदवारों को जारी की गई आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का भी ऑप्शन दिया गया है। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 14 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को प्रत्येक सवाल के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

Latest Education News